वैदिक शास्त्रों से चुने हुए श्लोक
यह प्रकाशन उन लोगो के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका है जो सीखना , याद रखना , और प्रचार करना चाहते है । यह वे विशेष श्लोक है जिन्हे श्रील प्रभुपाद ने अपने उपदेश में सबसे अधिक बार इस्तेमाल किए है। हालाँकि , श्रील प्रभुपाद द्वारा अनुवादित वैदिक शास्त्र सभी परिपूर्ण है फिर भी ऐसे श्लोक है जिन्हे पिछले आचार्यो द्वारा कृष्ण भावनाअमृत प्रचार के उद्देश्य से विशेष रूप से चुना गया है। श्रील प्रभुपाद अक्सर एक श्लोक का उल्लेख करते थे और फिर उपस्थित भक्तो से पूछते थे कि क्या वह इसे जानते थे , या कभी वे अपने शिष्यों से उनको अपनी किसी पुस्तक में ढुंढवाने लगते। उन्हें अपने शिष्यों से अपेक्षा थी कि वे प्रमुख श्लोको को जाने व समय आने पर उसे अपनी प्रचार के लिए इस्तेमाल करने में सक्षम हो । श्रीमद ब्रह्म संहिता , ईशोपनिषद , श्रीमद भागवतम और उपदेशामृत , पद्म पुराण अदि के प्रार्थनाओ के अलावा इसमें राम कृष्ण और कार्वक मुनि जैसे अन्य वैष्णव स्रोतों के छंद भी शामिल किये गए ही क्योंकि श्रील प्रभुपाद उन्हें दार्शनिक रूप से हराने के लिए इस्तेमाल करते थे। इसमें प्रत्येक श्लोक कि पहली और और तीसरी पंक्तिया का एक सूचकांक शामिल है ।
Reviews
There are no reviews yet.